– कन्हैयालाल के बेटे ने चप्पल-जूते पहनना छोड़ा
उदयपुर. उदयपुर में हुई कन्हैयालाल साहू की बेरहमी से हत्या के बेटे यश ने गुनहगारों को फांसी की सजा मिलने तक नंगे पैर ही रहेगा। यश कन्हैयालाल का बड़ा बेटा है। यश का कहना है कि 29 जून को पिता की चिता को मुखाग्नि देने के साथ ही अपने मन में एक संकल्प लिया कि जब तक हत्यारों को फांसी की सजा नहीं होगी, तब तक वह जूते- चप्पल नहीं पहनेगा। यश ढाई महीने से नंगे पैर ही है। चिलचिलाती धूप में नंगे पैर रहकर घर से उदयपुर कलेक्ट्रेट स्थित अपने ट्रेजरी ऑफिस पहुंचते हैं। नंगे पैर ही ऑफिस में काम करने के बाद घर लौट जाते हैं। चप्पल-जूते नहीं पहनने के कारण तकलीफ का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन यश के हौसले को नहीं तोड़ पाती है।
यश ने कहा जिहादी सोच वाले लोगों ने उनके सिर से पिता का साया छीना। गुनहगारों को जल्द सजा मिलनी चाहिए। मां, छोटा भाई और पूरा परिवार सिर्फ न्याय चाहता है। उन्होंने कहा चप्पल पहनना मेरे लिए पिता से बढ़कर नहीं है। पिता को न्याय दिलाने के लिए और भी कोई कदम उठाना पड़ेगा तो वह तैयार है। जिस दिन हत्यारों को फांसी की सजा मिलेगी। हमें उस दिन शांति मिलेगी। जिन लोगों ने हमारे पिता की हत्या की उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है। 28 जून के दिन को याद करते हुए बताया कि उनके पिता हर रोज की तरह मालदास स्ट्रीट में दुकान गए थे। दोपहर बाद उनके मोबाइल पर कॉल आया कि उनके पिता की हत्या कर दी गई। आनन-फानन में घर से दुकान गए तो वहां खून से लथपथ शव पड़ा था। शव और उसके पास बहते खून को देखकर अपने आप को संभाल पाना बड़ा मुश्किल था। 28 जून को दिनदहाड़े कन्हैया लाल साहू की निर्मम तरीके से रियाज और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान हत्यारों ने इस घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसे देखकर हर कोई सहम गया था। कन्हैयालाल अपनी दुकान पर थे। इसी दौरान आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद दुकान पर कस्टमर बनकर आए। कुर्ते का नाप देने के दौरान कन्हैया पर धारदार हथियार से गले पर हमला कर दिया। इस निर्मम हत्या के मामले की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए की टीम ने अब तक इस हत्याकांड में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में है। एनआईए टीम रियाज और गौस मोहम्मद के साथ अन्य आरोपियों को तस्दीक के लिए आज उदयपुर लाई। उदयपुर के एक थाने मेंसभी आरोपियों को रखा गया है। शनिवार सुबह एनआईए टीम तस्दीक कराएगी ।
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान