जयपुर। बिजली चोरी के मामले में फंसे करौली कलेक्टर मनोज कुमार शर्मा के भाई अरूण जोशी ने जयपुर बिजली निगम की कार्रवाई को गलत बताया है। राजस्थान जनसम्पर्क सेवा से जुड़े अरूण जोशी ने बयान दिया है कि मनोज जोशी जब से कलेक्टर बने है तब से करौली में रह रहे है। जिस घर में कार्रवाई की गई वहां आठ महीने से किरायेदार रह रहे है। वहां मनोज शर्मा और उनके परिजन नहीं रहते। विद्युत मीटर से छेड़छाड़ की बात गलत है। मीटर धीमे चल रहा था। इस संबंध में जयपुर विद्युत निगम को भी शिकायत कर रखी थी, लेकिन, मीटर से छेडछाड़ बताकर जुर्माना लगा दिया । इस संबंध में विद्युत निगम को शिकायत कर मामले की जांच की मांग की गई है।