India's captain Mahendra Singh Dhoni plays a shot during the third one day international (ODI) match between Indian and New Zealand at The Punjab Cricket Stadium Association Stadium in Mohali on October 23, 2016. / AFP PHOTO / MONEY SHARMA / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि 1 जून से शुरू होने वाले इस दूसरे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारत न खेलें। इसके पीछे कारण बीसीसीआई व आईसीसी के बीच क्रिकेट के बिग थ्री फॉर्मूला को लेकर उभरे मतभेद हैं। जिसको लेकर दोनों ही बोर्डों के अधिकारी बातचीत के बाद अभी तक कोई हल नहीं निकाल पाए हंै। ऐसे में अब दोनों ही बोर्ड अधिकारियों के पास अब एक माह का समय है। स्पोटर्स क्रीडा के अनुसार बीसीसीआई का कहना है कि यदि आईसीसी बिग थ्री पर वापस नहीं लौटती तो उसके पास मैंबर्स पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट के तहत चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का अधिकार है। इस फॉर्मूले के तहत भारत सहित आस्ट्रेलिया व इंग्लंैड को आईसीसी के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा मिलता है। इस विवाद को सुलझाने के लिए आईसीसी व बीसीसीआई के बीच बैठकों का एक लंबा दौर पहले ही चल चुका है। वैसे इन दिनों भारतीय टीम सहित अन्य देशों के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त है। आईपीएल 21 मई को खत्म होगा और इसके 10 दिन बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी। इसमें 4 जून को भारत पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेंगा।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY