इरोड । हाल ही में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के लिए फिर निर्वाचित हुए न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी ने यहां कावेरी नदी के बीच छोटी सी पहाड़ी पर स्थित भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रसिद्ध नाथेश्वरन मंदिर के न्यासियों ने बताया कि न्यायमूर्ति भंडारी विशेष पूजा में शामिल हुए और वह मंदिर में करीब एक घंटा रुके। इरोड के जिलाधिकारी एस प्रभाकर, जिला न्यायाधीश और ए गांधी समेत न्यासियों ने उनका स्वागत किया।
उनकी यात्रा के मद्देनजर मंदिर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी। बाद में वह सड़क मार्ग से कोयंबटूर रवाना हो गये। यह मंदिर कावेरी नदी के मध्य में है और जब जलस्तर बढ़ जाता है तो श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए नौका की मदद लेनी होती है। आईसीजे के लिए भारत के उम्मीदवार न्यायमूर्ति भंडारी ब्रिटेन द्वारा अपना उम्मीदवार हटाए जाने के बाद 21 नवंबर को फिर निर्वाचित हुए थे।