नई दिल्ली। देश की टेलीकॉम कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बाद अब आइडिया सेल्युलर भी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आ रहा है। आइडिया ने अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए टेरिफ प्लॉन में फ्री डेटा ऑफर लांच किया। जिसके तहत आइडिया से जुड़े ग्राहक इस प्लान का उपयोग कर फ्री डेटा का लाभ ले सकते हैं। गौरतलब है कि आइडिया को अभी रिलायंस जियो सहित वोडाफोन, एयरटेल से जबरदस्त स्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। मुकेश अबानी ने जहां रिलायंस जियो यूजर्स को फ्री कॉल के साथ अनलिमिटेड डेटा का ऑफर देकर टेलीकॉम बाजार में खासी हलचल मचा दी है। वहीं अन्य कंपनियों को अब इस प्रतिस्पर्धा के बीच खुद को बनाए रखने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। यही वजह है कि अब आइडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर बाजार में उतारा है।
4G स्मार्टफोन वालों को अधिक डेटा
वर्तमान में आइडिया के पास 18.5 करोड़ ग्राहक है। अपने ग्राहकों के लिए कंपनी 4G स्मार्टफोन वाले ग्राहकों को अधिक डेटा दे रहा है। इसके तहत ग्राहक अपने 4G स्मार्टफोन पर 12 माह तक नौ हजार रुपए तक के फ्री इंटरनेट डेटा का उपयोग कर सकेगा। वह अपने मौजूदा प्रीपेड 4G स्मार्टफोन ग्राहक को 348 के रिचार्ज पैक के साथ एक जीबी डेटा फ्री देगा। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल व एसएमएस भी शामिल है। नए 4G स्मार्टफोन पर इस पैक के साथ ही रिचार्ज करने पर 3जीबी डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा। इस प्लॉन की वैलिडिटी 28 दिन के लिए होगी। प्लॉन के तहत 365 दिनों में अधिकतम 13 बार रिचार्ज कराया जा सकता है।
3 डेटा के लिय कुछ फ्री नही है क्या