– राजीव गांधी अमर रहें भी बोलना होगा. सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर की धमकी
जयपुर/दूदू. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने जनता को धमकी दी है। नागर ने लोगों से कहा, ‘यहां किसी को नारा लगाना है तो केवल राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाना है। अगर किसी ने इन दो के अलावा तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी। बंद कर देगी और केस लग जाएगा। बाद में मुझे मत कहना।’ नागर मंगलवार को जयपुर से करीब 60 किमी दूर दूदू की जिस सभा में जनता को खुलेआम धमका रहे थे, वह सीएम गहलोत की सभा थी। मुख्यमंत्री के सभा में पहुंचने से कुछ देर पहले ही नागर ने जनता को धमकाया। दूदू में मुख्यमंत्री गहलोत ने ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता का उद‌्घाटन करने के साथ विकास के कई कामों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। नागर ने लोगों से कहा कोई किसी के नारे नहीं लगाएंगे, दो नारे मैंने बताए हैं। राजीव गांधी अमर रहें, अशोक गहलोत जिंदाबाद, तीसरा कोई किसी का नारा नहीं लगाएगा। तीसरा नारा लगाना है तो उठकर जा सकता है। फिर मुझे दोष मत देना। केवल आपको ताली बजानी है बस। नारे केवल दो ही लगेंगे। नागर ने आगे लोगों को नसीहत देते हुए कहा- आपके ब्लॉकों में कोई न्यूसेंस (बाधा, रुकावट) करें, तो इशारा करो तत्काल। कई बार पड़ोसी न्यूसेंस कर दे तो जिसने गलती नहीं की, वह लपेटे में आ जाता है। पिछले 24 साल का इतिहास है, मेरे किसी कार्यक्रम में अनुशासनहीनता नहीं हुई और न ही मैं इसे बर्दाश्त करता हूं। बाबूलाल नागर सीएम अशोक गहलोत के शुरू से नजदीकी रहे हैं। नागर गहलोत की पिछली सरकार में खाद्य मंत्री थे। एक महिला ने उन पर रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद वे जेल गए थे। बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था। नागर कांग्रेस के टिकट पर दूदू से तीन बार विधायक रह चुके हैं। दूदू में सचिन पायलट समर्थकों की अच्छी संख्या है। नागर को पायलट समर्थकों की नारेबाजी का डर था। इसलिए पहले से ही अच्छी तरह पड़ताल करने के अलावा जनता को भी दूसरे नेता के पक्ष में नारेबाजी नहीं करने के लिए पुलिस से उठवाने तक की धमकी दे डाली। सोमवार को पुष्कर में मंत्री अशोक चांदना के भाषण के दौरान जूते उछाले जाने की घटना के बाद सभा में खास एहतियात बरती गई। नागर ने खुलेआम पुलिस से उठवाने की ही धमकी दे दी।

LEAVE A REPLY