paanch varsh tak janata kee sudh nahin lene vaale mantree aur jaavadekar jan-sampark ka kar rahe hain naatak-khaachariyaavaas

जयपुर। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के सभी केन्द्रीय मंत्री पिछले पांच वर्ष से सोये हुये हैं, सिर्फ बयानबाजी करते हैं। अपने पद पर रहतेे हुये उन्होंने कांग्रेस की किसी भी केन्द्रीय योजना के जरिये प्रदेष के लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास नहीं किया। केन्द्रीय कृषि मंत्री गजेन्द्र सिंह, राज्यवर्धनसिंह राठौड, बीआर चैधरी और अर्जुनराम मेघवाल हमेषा कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करने में लगे रहते हैं।

इनको यह बताना चाहिये कि इन पांच वर्षों में उन्होंने अपने प्रयास से केन्द्र सरकार की कौनसी योजना को राजस्थान में ईमानदारी से लागू करवाकर प्रदेष की जनता को फायदा पहुंचाया। प्रदेष की जनता से इनको कोई सरोकार नहीं है, यही कारण है कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पिछले पांच वर्ष से बुरे हालत से गुजर रहा है। इन पांच वर्षों में आज तक जयपुर-दिल्ली हाईवे पूरा नहीं हो पाया, आयेदिन सड़क दुर्घटनाऐं होती है, लोगों की जान चली जाती है, जाम लगने से लोग परेषान होते हैं, लेकिन आज तक जयपुर-दिल्ली हाईवे पूरा नहीं हो पाया। किसान सम्मान निधि योजना को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री गजेन्द्र सिंह का बयान बडा ही हास्यास्पद है।

यदि उन्हें राजस्थान की जनता की इतनी चिंता थी तो उन्होंने प्रदेष के अधिकारियों, प्रदेष के मंत्रीयों से और मुख्यमंत्री से मीटिंग करके, किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के हित में विषेष प्रयास करने चाहिये थे। राजस्थान सरकार को केन्द्र की योजना से होने वाले सभी लाभों से भाजपा ने वंचित रखा, लेकिन सिर्फ राजनीति करने और बयानबाजी से प्रदेष की जनता और किसानों का भला होने वाला नहीं है। केन्द्र सरकार के मंत्रीयों को धरातल पर आकर काम करना चाहिए, अपनी भूमिका सुनिष्चित करनी चाहिए, यह बताना चाहिये कि उन्होंने कौनसे प्रयास किये जिससे राजस्थान के किसानों या प्रदेष की जनता को फायदा हुआ.

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार ने तो 18 हजार करोड़ के किसानों के कर्जे माफ करके 24 लाख किसान परिवारों को सीधा लाभ दिया है, युवाओं को 3000-3500 बेरोजगारी भत्ता, 1 करोड़ 75 लाख लोगों को 1 रू. किलों में गेंहू, षहीदों की विधवाओं को 4000 की जगह 10000 रूपये पेंषन, विकलांग एवं विधवा पेंषन में विषेष बढ़ोतरीे करके वो काम किये हैं जो भाजपा सरकार पूरे पांच साल में नहीं कर पाई।

LEAVE A REPLY