– जेके लोन हॉस्पिटल में परिजन को धमकाया
जयपुर. जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती मासूम के परिजन को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। कॉल कर तीन हजार रुपए बच्चे के इलाज के लिए ट्रांसफर करने की कहा। धमकाया रुपए नहीं दिए तो बच्चे का बुरा हो जाएगा और अंजाम तुम्हारे को भुगतना पड़ेगा। हॉस्पिटल थाने में पीड़ित पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसएमएस हॉस्पिटल थाना एसएचओ नवरतन धोलिया ने बताया कि बांदीकुई दौसा निवासी बृज बिहारी शर्मा (29) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह अलवर में मॉर्केटिंग का काम करता है। 20 सितम्बर को उसके बेटा हुआ था। सांस लेने की दिक्कत पर 23 सितम्बर को उसने तीन दिन के मासूम को जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अगले ही दिन 24 सितम्बर को उसके मोबाइल पर एक महिला ने कॉल किया। खुद को जेके लोन हॉस्पिटल में काम करना बताया। बच्चे के इलाज के लिए 3 हजार रुपए की मांग की। 3 हजार रुपए उसी नंबर पर फोन-पे करने का दबाव बनाया। उसने रुपए देने से मना कर दिया। 25 सितम्बर को फिर से कॉल कर महिला ने धमकी दी। 3 हजार रुपए नहीं दिए तो बच्चे का बुरा हो जाएगा और अंजाम तुम्हारे को भुगतना पड़ेगा। डर के बाद भी रुपए नहीं दिए। 26 सितम्बर को एक आदमी ने कॉल किया। जिसने बहुत बुरी तरह धमकाया कि तुमने पुलिस में शिकायत दी तो तुम्हारा बहुत बुरा अंजाम होगा। जो तुम्हारे को भुगतना पड़ेगा। मोबाइल नंबर से फोन करने वाले ने मुझे डरा-धमकाकर रुपए वसूलने की कोशिश की। परेशान होकर पीड़ित ने एसएमएस हॉस्पिटल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY