जयपुर। मुस्लिम धर्मावलंबी रमजान के इस पवित्र महिने के आखिरी दिन चांद दिखने की सूरत में कल ईद मनाएगें। चांद देखकर घोषणा करने के लिए सेंट्रल हिलाल कमेटी जयपुर की बैठक आज शाम नमाज-ए-असर के बाद जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में होगी। चांद दिखने पर कमेटी ईद उल फितर की घोषणा करेगी। चांद दिखने पर ईदगाह में शनिवार को ईद की नमाज सुबह 8.30 बजे अदा की जाएगी।
रमजान माह का पांचवां और आखिरी जुमे की नमाज सभी मस्जिदों में अदा की गई। जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज अदा करने भारी संख्या में नमाजी पहुंचे। दोपहर 12.28 बजे से दोपहर 2.15 तक नमाज अदा की गई। इस दौरान जौहरी बाजार , हवामहल बाजार, रामगंज बाजार,मिनर्वा सिनेमा सर्किल से म्यूजियम रोड टी पॉइंट तक वाहनों की पार्किंग निषेध रही। संजय सर्किल,गलता गेट,सुभाष चौक ,सांगानेरी गेट से भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहा। उधर, ईद पर खरीददारी के चलते बाजारों में रौनक है। कपड़े, मिठाईयां व दूसरे सामान की खूब बिक्री हो रही है। ईद की घोषणा होते ही रात भर बाजार खुले रहेंगे।