दमन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम स्थल तक मार्च निकालने से पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मोदी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए हवा में काले गुब्बारे छोड़े। पुलिस ने कहा कि मोदी का काफिला जब कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए। प्रधानमंत्री कुछ परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए दमन आए थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शन करने के मामले में किसी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है।
बहरहाल, कांग्रेस की दमन एवं दीव इकाई के अध्यक्ष केतन पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घर को घेर लिया था और वहां इकट्ठा हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। पटेल ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने घर से कार्यक्रम स्थल तक मार्च निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी योजना नाकाम कर दी। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह से ही सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मेरे आवास पर इकट्ठा हो गए थे। लेकिन हमें मार्च निकालने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।’’ पटेल ने कहा कि इसी स्थिति के कारण पार्टी ने कार्यक्रम स्थल के पास हवा में काले गुब्बारे छोड़ने का फैसला किया।