दिल्ली में ट्रकों की आवाजाही रोक से जयपुर दिल्ली राजमार्ग पर लगा लम्बा जाम, दूसरे राजमार्गों पर किया जा ट्रेफ्रिक डायवर्ट
जयपुर। अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो थोड़ा संभल जाए। जयपुर दिल्ली व दिल्ली के दूसरे राजमार्गों पर जाम लगा हुआ है। जयपुर दिल्ली राजमार्ग में तो दस-दस किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतारें है। उन्हें दूसरे राजमार्गों की तरफ डायवर्ट करवाया जा रहा है। प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली में ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने के बाद यह समस्या सामने आई है। खासकर दिल्ली जयपुर राजमार्ग पर। इसी राजमार्ग पर सर्वाधिक ट्रक व भारी वाहन निकलते हैं। इनका प्रवेश रोक देने से राजमार्गों पर लम्बा जाम लग गया।
बिना किसी सूचना के ट्रकों के दिल्ली में रोक लगाने से ट्रक चालक दूसरा वैकल्पिक मार्गों पर नहीं जा सके। देखते ही देखते एक के बाद एक ट्रकों के पीछे वाहनों की कतारें लग गई। बहरोड, भिवाड़ी, मनोहरपुर आदि कस्बों में वाहन खड़े हो गए। कई किलोमीटर जाम से दूसरे वाहन भी फंस गए। बमुश्किल छोटे चौपहिया वाहन जाम से निकलकर दूसरे मार्गों पर पहुंचे। कई घंटे जाम में फंसे रहे। अभी भी कई स्थानों पर जाम की शिकायत है। राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली पुलिस ट्रकों को दूसरे राजमार्गों पर निकाल रही है। हजारों ट्रक चालक अब भी सोच में है, किस राजमार्ग से वाहन निकाले। सैकड़ों ट्रकों को दिल्ली के गोदामों में पहुंचना था, लेकिन वे भी जा नहीं पा रहे हैं। अत्यावश्यक सेवा के ट्रक भी जाम में फंसे हुए है।