लखनऊ। यूपी में जब से सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन पर अपनी पकड़ को मजबूत किया है। तभी से कोई न कोई घटना देखने को मिल रही है। विशेष तौर पर अवैध बूचडख़ानों को बंद कराने को लेकर शुरू की गई मुहीम के बाद तो शादी विवाह में व्यंजन भी बदल गए हैं। कुछ ऐसा ही रोचक वाकिया यूपी के कुल्हेड़ी गांव में देखने को मिला। जहां शादी के मौके पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने खाने में मांसाहारी भोजन नहीं बनवाया तो दूल्ह सहित बाराती भड़क गए। नाराज हुए बारातियों व दूल्हे ने मांसाहारी भोजन की मांग की तो दुल्हन के परिजनों ने समझाया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। हालांकि दुल्हन के परिजनों ने कहा कि बाजार में मांस की कमी बनी हुई है। इसलिए वे मांसाहारी भोजन नहीं बनवा सके। लेकिन बात ज्यादा बढ़ी तो दूल्हे ने निकाह से इंकार कर दिया। एकाएक उपजे इस विवाद को हल करने के लिए गांव में पंचायत भी बैठ गई। फिर भी बात नहीं बनी तो अंत में दुल्हन ने ही आगे होकर उक्त युवक से निकाह करने से इंकार कर दिया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का एक सुखद अंत भी इसी दौरान देखने को मिला। जब विवाह में शरीक होने आए एक अतिथि ने दुल्हन से शादी का प्रस्ताव रख दिया। जिसे युवती ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। जिसे पंचायत ने भी सहमति प्रदान कर दी। बता दें जब से सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अवैध बूचडख़ानों पर नकेल कसी है तभी से बाजार में मांस की कमी सामने आने लगी है। स्थिति यह आ गई कि भैंसे का मांस जो 150 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। वह अब 400 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचा है। जबकि मटन की कीमत भी 350 से बढ़कर 600 रुपए किलोग्राम तक जा पहुंची है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।