जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने आमेर में एक अवैध होटल के निर्माण को सील किया। साथ ही दो स्थानों पर अतिक्रमण हटाया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन दो क्षेत्र आमेर में कृषि भूमि पर व्यावसायिक रूप से होटल लेबुआ का अवैध निर्माण कर लिया गया था, जिसका रजिस्टेÑशन जेडीए द्वारा निरस्त कर अवैध रूप से बनाई गई होटल को सील किया गया। जोन 13 हिंगोनिया गोशाला के पास सरकारी भूमि पर टीन शैड डालकर कच्चा निर्माण कर लिया था, जिसे जेसीबी से हटाया गया।
इसी प्रकार जोन 14 में डिग्गी रोड पर जगन्नाथपुरा में सरकारी भूमि पर 150 मीटर लम्बी व 2 फीट चौड़ी दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, उसे भी जेसीबी से ध्वस्त किया गया।