मुंबई। बॉलीवुड में सबसे संजीदा माने जाने वाले कलाकारों में से एक हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान। इस पर जब मुद्दा ऐसा होए जो देश में हर जगह चर्चित हो रहा हो तो उस पर आमिर की संजीदा सी राय तो बनती है। जी
हां यहां हम बात कर रहे हैं नोटबंदी की। नोटबंदी को लेकर आमिर का कहना है कि नोटबंदी सरकार की ओर से उठाया गया एक कारगर कदम है। इस कदम से कालाधन खत्म हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम का सभी नागरिकों समर्थन करना चाहिए। एक समारोह के दौरान मौजूद आमिर ने कहा कि मेरे पास काला धन नहीं है, ऐसे
में नोटबंदी के बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है। मैंने अपना कर चुका दिया है ऐसे में मेरे लिए टेंशन जैसी कोई बात नहीं रही। मैं किसी भी खरीदारी के लिए प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल करता हूं। आमिर कहते हैं कि ये सही है कि आम आदमी नोटबंदी की वजह से परेशान है. नकदी की कमी है, पर मुझे लगता है कि हमें प्रधानमंत्री की इस पहल का
समर्थन करना चाहिए। सरकार का प्रयास है कि कालेधन वाले काबू में आएं और भष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके। आमिर कहते हैं कि मैं तो यह कहना चाहता हूं कि मैं कोई अर्थशास्त्री नहीं पर यह जानता हूं कि कोई अच्छा काम कर
रहा है तो उसकी मदद करनी चाहिए।