-डाॅ. अम्बेडकर जयंती (14 अप्रैल) पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। राजे ने अपने संदेश में कहा कि भारत रत्न डाॅ. अम्बेडकर ने समाज में सबको समान अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने भेदभाव, अस्पृश्यता एवं कुप्रथाओं को मिटाने, समरसता स्थापित करने और पिछड़े तबकों को समाज की मुख्यधारा में लाने में महत्ती भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। युवाओं को कौशल, आजीविका, नवाचार, उद्यमिता एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। राजे ने इस अवसर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे बाबा साहब के सिद्धांतों का अनुसरण कर समाज में समानता, समरसता एवं भाईचारे की स्थापना करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।