– केन्द्रीय सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दस करोड़ रुपए के विकास कार्य मंजूर करवाए।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा आगामी दिनों में सुधरती दिखेगी। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री और जयपुर ग्रामीण के सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण के विद्यालयों में शिक्षा विकास और सुविधाओं के लिए रमसा द्वारा 10.28 करोड़ रुपए के कार्य मंजूर करवाए हैं। इस राशि से विद्यालयों में प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर कक्ष, कक्षा कक्ष एवं पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही कई उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करवाया जाएगा। वहीं जर्जर हो चुके विद्यालयों की भी मरम्मत करवाई जाएगी। 1 करोड़ 85 लाख की लागत से आमेर, गोविन्दगढ़, कोटपूतली और बानसूर स्थित विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट रूम एवं पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जाएगा। 82 लाख की लागत से शाहपुरा एवं जमवारामगढ़ के विद्यालयों में जर्जर हुए भवनों की मरम्मत होगी। इसी प्रकार 7 करोड़ 60 लाख की राशि से आमेर, दूदू, गोविन्दगढ़, कोटपूतली, सांभरलेक, शाहपुरा एवं पावटा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करवाया जाएगा। कर्नल राठौड़ ने मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर का इस मंजूरी के लिए आभार जताया। कर्नल राठौड़ ने कहा कि देश का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता है। देश के विकास के लिए उनका विकास किया जाना अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीण जनता के विकास के लिए उनको शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि शिक्षा ही विकास का आधार हैं और वे ग्रामीण विद्यार्थियों की अच्छी व उच्च शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

LEAVE A REPLY