जयपुर. प्रॉपर्टी के विवाद में तीन छोटे भाइयों ने पिता के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। चाकू से ताबड़तोड़ वार कर यह हत्या की गई। घटना वैशाली नगर थाना इलाके के मेजर बने सिंह कॉलोनी की है। पुलिस के मुताबिक पिता नवाब खान (55) अपने चार बेटों समीर उर्फ अशरफ (28), सद्दाम (26), अशफाक (24) और अमजद (20) के साथ रहता था। मंगलवार को समीर अपने पिता से मकान में ज्यादा हिस्सेदारी मांग रहा था। इसके चलते समीर की पत्नी और उसकी मां के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान सभी भाइयों में और पिता में आपस में झगड़ा होने लगा। शाम को अचानक से ऑटो चलाने वाले समीर ने उसके भाइयों पर ऑटो चला कर जान से मारने की कोशिश की। इस बात को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। घटना के बाद मामला पुलिस की समझाइश के बीच शांत हुआ। डीसीपी वैस्ट वंदिता रांणा ने बताया कि आज सुबह जैसे ही पिता नवाब दूध लेने के लिए बाहर निकला तो फिर से बड़े बेटे समीर का अपने पिता नवाब से झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते और नवाब ने अपने तीन अन्य छोटे बेटों को बुलाया और मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते पिता नवाब ने अपने तीन छोटे बेटों के साथ मिलकर चाकू से समीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चाकू इतनी तेजी से लगा की समीर के पेट में ही चाकू रह गया। लहूलुहान हालत में समीर के चाचा ने सवाई मानसिंह अस्पताल में अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान समीर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद नवाब और उसके तीन बेटे और पत्नी सभी मौके से फरार हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने नवाब और उसके दो बेटों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से नवाब और उसके चारों बेटों के बीच में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आए दिन झगड़े होते रहते थे। साल 2022 में इसी प्रॉपर्टी के चलते आपस में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे हो गए। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बीच परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने की जमकर आरोप लगाए।

LEAVE A REPLY