कोयंबटूर। बिजली करघा इकाई के एक मालिक ने आज यहां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय के बाहर अपने मासूम बेटे के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की क्योंकि एक जौहरी ने कथित तौर पर उससे बतौर कर्ज लिए गए दस लाख रू लौटाने से मना कर दिया था। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान करूमथमपट्टी के कुमार के तौर पर हुई है और अपनी शिकायतें सुनाने के लिये वह अपने सात वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के साथ एसपी कार्यालय आया था कि अचानक उसने खुद पर और अपने बेटे के ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उस पर काबू में किया।

शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि उसने मोहनराज नामक जौहरी को 10 लाख रुपये कर्ज दिया था लेकिन कई बार तकादा करने के बावजूद जौहरी ने रूपये नहीं लौटाए। कुमार ने आरोप लगाया कि मोहराज ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह बार बार उससे पैसे मांगता रहा तो वह उसके खिलाफ पुलिस में सूदखोरी की शिकायत दर्ज करायेगा। पुलिस ने कुमार को मोहनराज से बातचीत कर मामला सुलझाने की सलाह दी है। 23 अक्तूबर को एक युगल ने महाजन और पुलिस के कथित उत्पीड़न को लेकर तिरुनेलवेली कलेक्टरेट परिसर में अपने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली थी।

LEAVE A REPLY