Child

जयपुर। जयपुर में रिश्तों को तार तार करने वाली एक घटना हुई है। जयपुर शहर के भट्टा बस्ती थाना इलाके में अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी में काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था। शुक्रवार तडके पत्नी पति के घर पहुंची और सोते हुए पति पर पेट्रोल पर डालकर आग लगा दी।

आग की लपटें देख वह चिल्लाया तो पडौÞसी घर पहुंचे और आग बुझाई। पेट्रोल की बजह से वह आग की चपेट में आ गया। पेट्रोल आग का शिकार पति का नाम शफीक है। शफीक ने पुलिस को बयान दिया है कि उसकी पत्नी सुल्ताना ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जबकि घटना के बाद थाने पहुंची सुल्ताना ने कहा कि उसके पति शफीक पेट्रोल छिड़ककर उसके मकान पर आया और फिर कहासुनी होने आग लगा ली। पुलिस ने सुल्ताना को हिरासत में ले लिया है। शफीक अस्सी फीसदी जल गया। वहस सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

LEAVE A REPLY