कोलकाता। पश्चिम बंगाल की रोजवैली चिटफंड कंपनी के घोटाले को लेकर सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल को गिरफ्तार किया है। रोजवैली चिटफण्ड में हजारों-लाखों राजस्थान के लोगों ने भी निवेश किया था, लेकिन रिटर्न देने से पहले कंपनी बंद हो गई और निदेशक जेल में पहुंच गए। अरबों रुपए के इस घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने तापस पाल को मामले के अनुसंधान में सीबीआई ने बुलाया था। पूछताछ के बाद घोटाले में लिप्तता के आरोप में पाल को गिरफ्तार कर लिया। पाल रोजवैली चिटफं ड कंपनी के फि ल्म विभाग में निदेशक पद पर बताए जाते थे। सीबीआी ने पाल से पूछा कि रोजवैली के फि ल्म विभाग के दायित्व में रहने के लिए निदेशक गौतम कुंडू से उन्होंने कितने रुपये लिए और किस आधार पर प्राप्त किए। सांसद से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई। रोजवैली से कितने नगद पैसे लेने संबंधी सवाल के जवाब में सांसद पाल ने ना में जवाब दिया। सवालों के जवाब नहीं देने पर सीबीआई ने उन्हें घोटाले में संलिप्तता मानते हुए गिरफ्तार कर लिया। आज शनिवार को अदालत में पेश करके पाल को रिमाण्ड पर लिया है।

LEAVE A REPLY