जयपुर. खासा कोठी होटल में जयपुर के प्रबुद्धजन ज्योति खंडेलवाल को जयपुर शहर लोक सभा से चुनाव लड़ाने के लिए अपना समर्थन देते हुए कांग्रेस के राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे से मिले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जयपुर शहर से यदि पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट देती है तो निश्चित रूप से यह जीत दर्ज करेगी और हम सभी तन मन धन से इनका समर्थन करेंगे और इनको जिताने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे । हमने जयपुर महापौर के तौर पर 5 साल विपरीत परिस्थितियों में इनका कार्य देखा है इन्होंने जयपुर के विकास के लिए महापौर रहते हुए काफी काम किए थे ।

अविनाश पांडे ने कहा कि निश्चित रूप से आप सबकी भावनाओं को देखते हुए dkaxszl फैसला करेंगh आज मिलने वालों में प्रमुख रूप से राजस्थान खाद्य व्यापार महासंघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, क्रेडाई के अध्यक्ष गोपाल लाल गुप्ता, वैश्य समाज के संरक्षक एवं अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष गणेश राणा, फोर्टी के उपाध्यक्ष और मारवाड़ी संघ राजस्थान के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, सर्राफा संघ राजस्थान के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, राजस्थान बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव महेश मिश्रा, बैंक नेता आरजी शर्मा, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती, कर्मचारी संगठन राजस्थान के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, महासचिव संतोष विजय, कामगार प्रकोष्ठ राजस्थान के अध्यक्ष रज्जाक भाटी, मेडिकल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ नवनीत सक्सेना, खंडेलवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश बडाया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के राजेंद्र बटवाड़ा, जयपुर खंडेलवाल हितकारिणी सभा के उपाध्यक्ष शंभू दयाल गुप्ता, माली/सैनी समाज के अध्यक्ष ओम राजोरिया व शीला सैनी, नगर निगम कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष लादूराम दुलारिया, नगर निगम की चेयरमैन मंजू शर्मा, पार्षद इकरामुद्दीन खान, सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधी थे ।

LEAVE A REPLY