लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कुशीनगर जिले के मैनपुर कोट गांव के दौरे से पहले ही विवादों में घिर गए हैं। विवाद का कारण बने तो उनके प्रशासनिक अधिकारी। जिन्होंने इस गांव की एक बस्ती में रहने वाले लोगों के तन से उठने वाली बदबू सीएम योगी तक न पहुंचे, इसके लिए गांव वालों को साबुन, शैंपू व सेंट थमा गए। गांव में एकाएक आए प्रशासनिक अधिकारियों ने जब लोगों को यह सामग्री थमाई तो वे भौंचक्के रह गए। एक ने इसका कारण पूछा तो वे बोले सीएम साहब आ रहे है, नहा धोकर उनके पास जाना ये शैंपू व साबून जरुर लगा लेना। यह बात सुनकर ग्रामीण कुछ देर के लिए उन अधिकारियों को एकटक देखते रहे। इसी बीच अधिकारी वहां से निकल गए। बता दें सीएम योगी कुशीनगर के मैनपुर कोट गांव स्थित मुसहर बस्ती में एन्सेफलाइटिस के टीकाकरण अभियान की शुरुआत करनी थी। इससे पहले ही प्रशासन से जुड़े अधिकारी वहां पहुंच गए। उन्होंने बस्ती वालों को साबुन, शैंपू व सेंट बांट दिए। जब लोगों के हाथ में ये सामग्री आई तो अधिकारी बोले मुख्यमंत्री से मिलने पहले साबून व शैंपू से नहा लेना उसके बाद सेंट लगाना। तब ही सीएम से मिलने आना। उन्होंनें ग्रामीणों से अपने मकानों व चबूतरों की धुलाई व सफाई करने की बात भी कही। एक ग्रामीण ने बताया कि सीएम के दौरे से पहले ही गांव में नए शौचालय बने तो सड़क बनाई और बिजली के बल्ब लगवाए, इससे पहले तो आज तक यह कोई सुध नहीं ली गई। इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ देवरिया जिले में बीएसएफ के शहीद जवान के परिवार से मिलने से गए थे। उस दरम्यान उनके आने से पहले ही शहीद के घर पर एसी लगवा दिया गया तो कालीन बिछाकर नया सोफा रखवाया गया। ताकि सीएम को किसी प्रकार की तकलीफ न हो। सीएम योगी के जाने के साथ ही यह सारा सामान हटवा लिया गया।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।