सबरीमाला। सबरीमाला में पहाड़ी पर स्थित भगवान अय्यप्पा के प्रसिद्ध मंदिर में तीन महीने तक चलने वाले वार्षिक तीर्थयात्रा के पहले चरण के दौरान कुल 168.84 करोड़ रुपये जमा हुए। केरल देवास्वोम और पर्यटन मंत्री कडकम्पल्ली सुरेंद्रन ने बताया कि 15 नवंबर से लेकर 25 दिसंबर तक चले इस चरण के दौरान ‘हुंडी’ में दान , चढ़ावे और प्रसादों के जरिये आये पैसों से यह राशि जमा हुई है, जो पिछले साल इसी मौसम की तुलना में 20 करोड़ रुपये अधिक है। मंदिर में तीन महीने लंबे चलने वाले मंडल-मकरविल्लकु उत्सव के पहले चरण का शुभारंभ 15 नवंबर को हुआ था और ‘‘मंडल पूजा’’ के साथ ही कल इस चरण का समापन हो गया।
इस प्रसिद्ध मंदिर में तीर्थयात्रा के इस मौसम के दौरान लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। फिर से मकरविल्लकु उत्सव की शुरुआत 30 दिसंबर से होगा, जो 14 जनवरी तक चलेगा। सुरेंद्रन ने बताया कि मंदिर में जमा हुए राजस्व का उपयोग त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड के तहत मंदिरों के विकास कार्य में किया जाएगा। यह बोर्ड मंदिर की देखभाल करता है। उन्होंने बताया कि मकरविल्लकु के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में तिरुवनंतपुरम या पांबा में एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।