In the first week of February, lottery of applicants of Rajiv Nagar Housing Scheme

सिरोही । राजीव नगर आवास योजना के आवेदकों की फरवरी के पहले सप्ताह में लॉटरी निकाली जाएगी। नगर परिसर के आयुक्त प्रहलाद राय वर्मा से धरना स्थल पर वार्ता कर पूर्व विधायक संयम लोढा द्वारा यह घोषणा की गई। वार्ता में परिषद ने इस बात पर सहमति व्यक्त की। नगर परिषद द्वारा राजस्व भूमि खसरा संख्या 1218 पर पट्टे गलत जारी किए गए, लेकिन पट्टो को निरस्त करने का अधिकार राज्य सरकार को है।वर्मा ने बताया कि उक्त भूमि सिरोही जिला कलेक्टर के खाते में दर्ज है। अत: राजस्व न्यायालय को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए। इस प्रकरण में तहसीलदार सिरोही पूर्व में आदेश जारी कर चुके है, उसकी पालना उन्हें ही करवानी है। जिला न्यायालय में भी यह प्रकरण विचाराधीन है, जिसके लिए भी राजस्व विभाग के अधिकारी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में प्रकरण की प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है और कार्यवाही जयपुर के स्तर पर विचाराधीन है। आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि नगर पालिका अधिनियम एवं नियमों में प्रावधान के अनुरूप हर पार्षद किसी भी पत्रावली का अवलोकन कर सकेगा। पार्षदों के अधिकारों की पालना वे सुनिश्चित करेंगे।

सूचना के अधिकार में नागरिकों को कई कई महीनों तक दस्तावेजों की प्रतिया न मिलने और सूचना न देने के मामले में लोढा ने गहरी नाराजगी प्रकट की, इस पर आयुक्त ने कहा कि सूचना के अधिकार में एक बाबू की ड्यूटी लगाएंगे और तीस दिन में मांगी गई सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। कांग्रेस की ओर से उन्हें 25 वार्ड की समस्या का ज्ञापन दिया गया, जिसमें 275 समस्याए उन्हें लिखित में दी गई। उन्होंने प्रत्येक का मौका देखकर पंद्रह दिन के भीतर की गई कार्यवाही से अवगत करवाने का भरोसा दिया। इसके बाद आए हुए नागरिकों के लिए भी आयुक्त से चर्चा की गई। अतिवृष्टि में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति, बीपीएल के नाम जुडवाने, शौचालय व आवास, पट्टे, निर्माण, पेंशन के मामलों में नरेश रावल से हो रही चर्चा के दौरान यह सामाने आया कि पार्किंग के मामले में कार्यवाही में नगर परिषद भेदभाव कर रही है। इस दौरान अचानक आयुक्त की तबीयत खराब हो गई और पूर्व विधायक संयम लोढा ने अपनी गाडी में उन्हें लेकर अस्पताल ले गए, जहां उन्हें भर्ती करवाया गया। उच्च रक्तचाप के कारण हल्के ब्रेन हेमरेज के लिए उन्हें सरकारी अस्पताल से मेहसाणा रैफर किया गया।

LEAVE A REPLY