तमिलनाडु। नोटबंदी के बीच पुराने नोटों को नई करंसी में बदलने और कालेधन को सफेद करने के मामले में आयकर विभाग ने देश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने पहली बार किसी राज्य के मुख्य सचिव के घर पर छापा मारा है। तमिलनाडु में 96 करोड़ रुपए की बरामदगी मामले को लेकर विभाग ने वहां के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर पर छापा मारा है। विभाग ने कुछ दिन पहले ही मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश करके करोड़ों रुपए के कालेधन को उझागर किया था। विभाग ने इस रैकेट से जुड़े शेखर रेड्डी से मिली जानकारी के बाद छापा मारा है। मनी एक्सचेंज रैकेट मामले में 96 करोड़ रुपये कैश और 100 किलोग्राम सोना बरामद किया था। आयकर विभाग ने इस मामले में श्रीनिवास रेड्डी, शेखर रेड्डी और प्रेम को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग ने इनके घरों व प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर 96 करोड़ रुपए और सौ किलो सोना मिला था। हिरासत में लिए गए लोगों की पूछताछ के बाद विभाग ने मुख्य सचिव के यहां छापा मारा है। 96 करोड़ रुपए में से बरामद किए गए कैश में 80 करोड़ प्रतिबंधित 500 और 1000 के नोट थे।

LEAVE A REPLY