jaipur. भारत ने आज कोविड-19 महामारी के मामले में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। आज की तारीख में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या गिरकर 2 लाख से नीचे यानी 1,97,201 पर आ गई। यह संख्‍या कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है। 207 दिनों के बाद यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। 27 जून, 2020 को कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,97,387 थी। पिछले 24 घंटों में 16,988 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पताल से घर चले गए हैं। इस तरह कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या में 3,327 की गिरावट आई है।

भारत में प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों की संख्‍या में भी लगातार गिरावट आ रही है जिसके कारण कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या में कमी आ रही है। वैश्विक तौर पर, भारत में, पिछले 7 दिन में प्रतिदिन प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 के पुष्‍ट मामलों की संख्‍या में सबसे ज्‍यादा गिरावट दर्ज की गई है।

20 जनवरी, 2021 को सुबह 7 बजे तक कुल 6,74,835 लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में कुल 3,860 सत्रों में 2,20,786 लोगों का टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण के अब तक 11,720 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।

कुछ दिन पहले ही स्‍वस्‍थ हुए कुल मामलों की संख्‍या, सक्रिय मामलों की संख्‍या से 1 करोड़ से अधिक हो चुकी है। यह अंतर आज 10,048,540 हो गया है। स्‍वस्‍थ होने की दर आज बढ़कर 96.70 प्रतिशत हो गई है। यह अंतर लगातार बढ़ रहा है क्‍योंकि स्‍वस्‍थ हो रहे मामलों की संख्‍या, नए आने वाले मामलों की संख्‍या से ज्‍यादा हो रही है।

LEAVE A REPLY