नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 10 ‘ ब्लैक स्पाट्स’ पर86 लोगों की जान गई और131 अन्य लोग घायल हुए। दिल्ली सरकार ने विधानसभा में यह जानकारी दी। ‘ ब्लैक स्पाट्स’ सड़कों पर उन स्थानों को कहा जाता है जहां तीन घातक और10 अन्य सड़क हादसे हुए हों।

इन स्थानों की पहचान दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा की जाती है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पिछले सप्ताह एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि10 निर्धारित‘ ब्लैक स्पॉट्स’ पर पिछले साल166 सड़क हादसे हुए। नगर निकायों सहित संबंधित एजेंसियों ने इन स्थानों की मरम्मत के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। मंत्री ने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा मुहैया कराई जानकारी के अनुसार वर्ष2017 में6,673 सड़क हादसों में1,584 लोगों की जान गई। गहलोत ने कहा कि पिछले साल सरकार ने सड़क सुरक्षा योजना लाने का निर्णय लिया था और इसका मसौदा हितधारकों के पास सुझाव के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY