जयपुर। पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. महेशचन्द गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। उमेश मिश्रा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी राजस्थान जयपुर ने बताया कि एसओजी द्वारा पेपर लीक प्रकरण में अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुये आज राजस्थान विश्वविद्यालय के काॅमर्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. महेशचन्द गुप्ता महेश नगर, जयपुर को गिरफ्तार किया गया। राजस्थान विश्वविद्यालय के एम. काॅम प्रीवियस के प्रश्न पत्र ए.बी.एस.टी. (एडवांस्ड कोस्ट अकाउण्टिंग) की परीक्षा दिनांक 13.04.17 को आयोजित हुयी थी। उक्त परीक्षा के लिये प्रश्न पत्र डाॅ. महेशचन्द गुप्ता द्वारा तैयार किया गया था। उक्त सूचना वाणिज्य विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय की गोपनीय शाखा के अनुभाग अधिकारी नंदलाल सैनी द्वारा अशोक अग्रवाल को लीक की गयी। उक्त गोपनीय सूचना के आधार पर अग्रवाल द्वारा डाॅ. महेशचन्द से संपर्क कर परीक्षा के एक दिन पूर्व उक्त परीक्षा का प्रश्न पत्र हांसिल किया। उक्त प्रकरण में गोपनीय विभाग के अनुभाग अधिकारी नंदलाल सैनी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था जो पुलिस अभिरक्षा में है। एसओजी द्वारा पेपर लीक प्रकरण में आज कालाडेरा राजकीय महाविद्यालय के भूगोल के व्याख्याता सुरेन्द्र कुमार सैनी जय अम्बे नगर, टोंक रोड, जयपुर को गिरफ्तार किया गया। एसओजी के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एम. एन. ने बताया कि एसओजी द्वारा पेपर लीक प्रकरणों में अब तक 15 मुल्जिम गिरफ्तार किये जा चुके हैं।