Rahul Gandhi

नयी दिल्ली. पीएनबी धोखाधड़ी मामले में सरकार पर प्रहार तेज करते हुए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और सरकार से स्पष्टीकरण मांगा। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने पीएनबी धोखाधड़ी मामले को उठाते हुए संसद भवन परिसर में नारेबाजी भी की ।

उनके हाथों में तख्तियां थी जिस पर ‘देश के चौकीदार कहां गये’, ‘प्रधानमंत्री कहां गये’ आदि नारे लिखे थे। सोमवार को संसद के बजट सत्र शुरू होने के बाद आज दूसरे दिन कांग्रेस ने दोनों सदनों में इस मुद्दे पर भारी हंगामा किया और सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की ।

कांग्रेस एवं कुछ अन्य दलों के हंगामे के कारण दोनों दिन सदन की कार्यवाही बाधित रही। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार अपनी जवाबदेही से बच रही है। यह घोटाला :पीएनबी: केंद्र सरकार की मिलीभगत से हुआ है। इस बारे में सरकार को जवाब देना होगा। उधर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इनकी शुरूआत कांग्रेस के शासनकाल में हुई थी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। जहां तक पीएनबी मामले का सवाल है, इस बारे में जवाब तो कांग्रेस को ही देना है।

LEAVE A REPLY