In the Rajasthan High Court the soot granddaughter on the Manu idol, two women are arrested

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को कोर्ट परिसर में स्थापित मनु महाराज की प्रतिमा पर काला रंग पोत दियाष दो महिलाओं ने प्रतिमा पर स्प्रे से काला रंग डाला । यह देख वकीलों ने दोनों महिलाओं को पकड़ा और रजिस्ट्रार के सुपुर्द कर दिया। रजिस्ट्रार की रिपोर्ट पर महिलाओं को अरेस्ट कर लिया है। यह दोनों महाराष्ट्र की है। इसके पीछे किसी स्थानीय के भी मिले होने का अंदेशा है। प्रतिमा पर काला रंग डालने का पता चलने पर वकील जमा हो गए। महिलाओं से मारपीट की भी सूचना है।

LEAVE A REPLY