जयपुर। ढूंढाड़ परिषद की ओर से शहर के सी-स्कीम स्थित महावीर इंटरनेशनल स्कूल में ढूंढ़ाड़ परम्परा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने ढूंढ़ाड़ प्रदेश के गौरवमयी इतिहास को लेकर अपने विचार रखे। वहीं ढूंंढ़ाड़ परम्परा को अक्ष्क्षुण बनाए रखने का संकल्प लिया। परिषद के राजनीतिक पितामह व पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा ने कहा कि ढूंढ़ाड़ संस्कृति प्रदेश में अपनी एक अलग ही पहचान रखती है। इस संस्कृति में रचे बसे लोगों के बीच अपनत्व का जो भाव है। वो अन्य कहीं देखने को नहीं मिलता। संस्कृति का अंग बन चुके लोगों ने इसका मान बढ़ाने में अपना अहम योग दिया। तभी तो वे आज देश के साथ विदेशों में भी ढूंढ़ाड़ प्रदेश की ख्याति को बढ़ाने व उसकी गौरवशाली परम्परा को बरकरार रखने में अपना अथक सहयोग दे रहे हैं। ढूंढ़ाड़ परिषद अध्यक्ष विजयपाल कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत राजनीतिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, धार्मिक क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख हस्तियां मौजूद थी। इस दौरान एलएमबी होटल, जिया बैंड, लतीफ कागजी, कादर बख्श रजाई वाले, कलजुग हलवाई, ईश्वरलाल गजक वाले, राजन फायर वक्र्स, माधोबाबा पान वाले, साहू चाय वाले, रामचंद्र कुल्फी, भगवती ब्ल्यू पॉटरी, नृत्यांगना ज्योति भारती, आराईश के ख्यात कलाकार भंवर-मुन्ना भाट, पद्मश्री मोइनुद्दिन, गालीबाज कैलाश गौड़, तमाशा शैली के दिलीप भट्ट सहित अन्य हस्तियों का सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY