जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा है कि पिछले तीन साल में प्रदेष में करप्शन, क्राइम और कंट्रोवर्सी ही भाजपा सरकार की देन है। विधानसभा के बजट सत्र में इन मुद्दों को घेरने के लिए प्रतिपक्ष संकल्पबद्ध है। इस बारे में रणनीति बनाने के लिए 22 फरवरी को सायं 7 बजे नेता प्रतिपक्ष के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। नेता प्रतिपक्ष डूडी ने आज यहां अपने निवास पर बुलाई पत्रकार वार्ता में बजट सत्र के पहले राज्य की भाजपा सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि प्रदेश में चैतरफ ा भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिस तरह रिसर्जेेंट राजस्थान का आयोजन असफ ल हुआ है, उसके पीछे भ्रष्टाचार एक बड़ी वजह संभव है, इसलिए रिसर्जेंट राजस्थान की विफ लता की जांच होनी चाहिए। यह बड़ा सवाल है कि आखिर 3.21 लाख करोड़ के एमओयू करने वाले निवेशक पलायन क्यों कर गये। प्रदेश में खान घोटाले, जलदाय घोटाले, एनआरएचएम घोटाले से राज्य की छवि खराब हुई है। अब मूंगफ ली के नकली बीज का नया घोटाला सामने आया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में बिजली की दरें घटाकर वाहवाही लूट रही है लेकिन जबरन वीसीआर भरने के नाम पर किसानों का लंबे समय तक शोषण किया गया है। डूडी ने वीसीआर भरने और लोड के नाम पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली कंपनियों की मनमानी की पोल विधानसभा के बजट सत्र में खोली जाएगी। युवाओं को पन्द्रह लाख नौकरियां देने का वादा करने वाली मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब युवाओं को लफं गा बता रही हैं और प्रदेश में विद्यार्थी मित्र हों या होमगार्ड या फि र चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षक किसी को भी न्याय नहीं मिल रहा है। सरकार ने 17 हजार से अधिक स्कूल बंद करके शिक्षा क्षेत्र में अव्यवस्था फैला दी। वहीं पंचायतराज संस्थाओं को पंगु बनाया जा रहा है। सरकार पर हर मोर्चे पर असफ ल होने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार नित नई कंट्रोवर्सी क्रिएट कर रही है। रिव्यू के नाम पर रिफ ाइनरी, परवन सिंचाई परियोजना, जयपुर मेट्रो का द्वितीय चरण, बांसवाड़ा-डूंगरपुर-रतलाम रेल प्रोजेक्ट रोक दिये गये हैं। वहीं दो साल पहले हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आज तक पूरा मुआवजा नहीं मिला हैै।विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने जनता से 611 चुनावी वादे किये थे। इनमें से 72 फ ीसदी पूरा होने का सरकार दावा कर रही है। सरकार का दावा सरासर झूठ है, तीन साल में 25 फीसदी से ज्यादा चुनावी वादों पर काम नहीं हुआ है और पिछले तीन साल में जो बजट घोषणाएं सरकार ने की है, उनमें से आधी से अधिक धरातल पर नहीं आयी है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर जैसे शांत शहरों में भी दूसरे राज्यों के कुख्यात अपराधी शरण ले रहे हैं। कुख्यात अपराधी आनंदपाल का अभी तक नहीं पकड़ा जाना सरकार की विफलता है।
राज्य सरकार सिंचाई के क्षेत्र में किसानों को पूरा पानी दिलाने में असफल रही है। इंदिरा गांधी नहर, भाखड़ा व गंग नहर में पंजाब से आ रहे प्रदूषित जल को रोकने की दिषा में सरकार ने कुछ नहीं किया है। हरिके बैराज पर टूटे गेटों की समयबद्ध मरम्मत कराने में सरकार विफल रही है। इंदिरागांधी नहर जगह-जगह से टूट चुकी है लेकिन सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र में एटा-सिंगरासर, सुई ब्रांच, चैधरी कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से लेकर बीसलपुर प्रोजेक्ट, चंबल, माही, नमज़्दा और यमुना नदी से जुड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी पर सरकार को घेरा जाएगा। डूडी ने ग्रामीण गौरव पथ के निमाज़्ण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की सड़के सबसे ज्यादा खराब हैं।
डूडी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दुर्भावना से काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद उनके निर्वाचन क्षेत्र नोखा में 416 करोड़ रूपये की पेयजल परियोजना जो कि कांग्रेस शासन में स्वीकृत की गई थी। उसे निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा जाएगा।