हमीरपुर। यूपी के बांदा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जब यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। विद्युत पोल टूटने से हाईटेंशन लाइन का तार सीधे बस पर जा गिरा। जिससे बस में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 अन्य जख्मी हो गए। हादसा बांदा से 55 किलोमीटर दूर जसपुरा रोड पर हुआ। हमीरपुर डिपो की बस सुबह बांदा के लिए निकली थी। रास्ते में जसपुरा रोड पर बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। बस के टकराने के साथ ही हाईटेंशन लाइन का तार बस पर गिरा तो लोग करंट से बुरी तरह झुलस गए। तीन की पहचान ही नहीं हो सकी। हादसे के दौरान सुरक्षित रहे एक पैसेंजर उमर खान ने बताया कि बस में कुल 30 लोग मौजूद थे। मैं एक वैवाहिक आयोजन में शामिल होकर उरई लौट रहा था। चालक बस को तेज रफ्तार में भगा रहा था। तभी बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। बस विद्युत पोल से टकराई तो तार टूटकर उस पर गिर पड़ा। करंट से झटकों से लोगों में हाहाकार मच गया। लोग करंट के झटकों से झटपटा उठे। बाद में पोल से टकराने के 10 मिनट बाद बस में आग लग गई। तब तक 10 सवारियां बाहर निकल चुकी थी। लेकिन 25 अन्य सवारियां करंट से झुलस गई। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद बस चालक व परिचालक मौके से भाग निकले।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।