नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने आज मद्रास उच्च न्यायालय को सूचित किया कि तमिलनाडु में गुटखा घोटाले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग संबंधी उसका पत्र जयललिता के पोएस गार्डेन स्थित घर के एक कमरे से मिला। यह कमरा निष्कासित अन्नाद्रमुक नेता शशिकला के पास है। आयकर के प्रधान निदेशक (चेन्नई) सुशी बाबू वर्गीस ने एक हलफनामे के जरिये यह बात कही। उन्होंने कथित घोटाले की सीबीआई जांच कराने की द्रमुक विधायक जे औरंगजेबन की जनहित याचिका पर विभाग का पक्ष रखाा। जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि राज्य के एक मंत्री और पुलिस अधिकारियों सहित राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के अधिकारी प्रतिबंधित गुटखा उत्पाद की ब्रिक्री में मदद से जुड़े इस घोटाले में संलिप्त थे।
याचिका में साथ ही कहा गया है कि केवल सीबीआई ही मामले की पूर्ण और निष्पक्ष जांच कर सकती है। हलफनामे के अनुसार आयकर विभाग के तत्कालीन प्रधान निदेशक ने 11 अगस्त, 2016 को घोटाले के संबंध में तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्य सचिव और तत्कालीन पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था। हलफनामे में कहा गया है कि 17 नवंबर, 2017 को आयकर विभाग ने वेदा निलयम में शशिकला के कमरे में तलाशी ली थी। इस दौरान आयकर विभाग की गोपनीय चिट्ठी की प्रति के साथ तत्कालीन पुलिस महानिदेशक के हस्ताक्षर वाला एक नोट मिला जो उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता को भेजा था। नोट पर दो दिसंबर, 2016 की तारीख दर्ज थी।