Income Tax Department

नई दिल्ली। केन्द्र और राज्यों में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब आयकर विभाग भी इन दिनों पूरी तरह हरकत में आ गया। यही वजह रही कि यूपी और उत्तराखंड में अब तक कई विभागों में मलाईदार पदों पर जमे पूर्व व मौजूदा अधिकारियों को आयकर विभाग ने अपने रडार पर ले लिया और ताबड़तोड़ छापेमारी कर डाली। आयकर विभाग के अफसर पिछले 3-4 दिनों से अधिकारियों की पूरी कुंडली खंगालने में जुटे हैं। आयकर विभाग ने जब इन अधिकारियों की संपत्ति का खुलासा किया तो हर कोई सकते में आ गया। आईटी ने बसपा सरकार के कार्यकाल में नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी रहे यशपाल त्यागी के यहां छापा मारकर 200 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया। इसी तरह यूपी राजकीय निर्माण निगम लि. के जीएम शिवआश्रय शर्मा से 600 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले। वहीं यूपी सेल टैक्स विभाग के एडिशनल कमिश्नर केशव त्यागी के यहां छापा मारकर 10 करोड़ रुपए नकद व सोना पकड़ा। आश्रय शर्मा ने अपनी काली कमाई से परिवार के सदस्यों के नाम अचल संपत्तियां खरीदीं। जिनमें देहरादून में 100 एकड़ का फार्म हाउस, कई शहरों में जमीनें, रेंजरोवर, ऑडी व बीएमडब्ल्यू कारें मिली। इसी तरह नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी यशपाल त्यागी को काली कमाई के मामले में मास्टर माइंड माना जाता है। अथॉरिटी में उनके आने के बाद से ही बिल्डरों की बाढ़ सी आ गई। उन्हीं के बल पर त्यागी ने 200 करोड़ की अकूत कमाई की। हाल ही त्यागी ने यूपी विधानसभा चुनाव में अपने पुत्र को भाजपा से टिकट दिलाने का भरकस प्रयास किया। लेकिन टिकट त्यागी के भतीजे को मिला, जो चुनाव जीत गया। आयकर विभाग अभी मामले में कार्रवाई करने में जुटा है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY