जयपुर। आयकर चोरी की सूचना पर आयकर विभाग ने जयपुर के नामी रिसोर्ट समूह चोखी ढाणी के संचालकों के घर व कार्यालयों पर छापे मारे। आयकर विभाग ने पूरे देश में इस समूह के बीस ठिकानों पर छापेमारी की है। इस घटना से समूह संचालकों व कर्मचारियों में हडकम्प मच गया। सुबह से ही आयकर विभाग की टीमों ने चोखी ढाणी समूह के सभी संचालकों के ठिकानों पर एक साथ सर्वे कार्रवाई की। विभाग की टीम ने जयपुर, जैसलमेर, चण्डीगढ़, गुडगांव, नई दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात में समूह के ठिकानों पर छापे मारे है। आयकर विभाग को इस समूह पर करोड़ों रुपए की कर चोरी की संभावना है। कार्रवाई दो-तीन दिन चल सकती है। आयकर विभाग की टीमों को इस समूह के जमीन, रियल स्टेट और दूसरे उद्योग धंधों में निवेश के दस्तावेज मिले हैं। बडी मात्रा में नकदी, सोने-चांदी भी मिली है।