नयी दिल्ली. सीबीआई ने रिश्वत मामले में आयकर के एक अधिकारी और उत्तरप्रदेश में एक वकील को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो( सीबीआई) ने दावा किया कि फर्रुखाबाद के बादपुर में तैनात आयकर अधिकारी संजय जैन और वकील प्रमोद शर्मा को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
एजेंसी ने कहा कि उसे शिकायत मिली थी कि आरोपी अधिकारी आयकर का एक मामला निपटाने के लिए1.50 लाख रूपये की रिश्वत मांग रहा था। सीबीआई ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया। सीबीआई ने ट्रैप किया और आरोपी को शिकायतकर्ता से1.50 लाख रूपये की मांग करते और स्वीकारते हुए पकड़ा। एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तारी के तुरंत बाद फर्रुखाबाद और कानपुर में आरोपी के परिसरों पर छापेमारी की गयी।