Income tax raid on Jaya TV in doubt of tax evasion

कई राजनेताओं का भी लगा है पैसा 

चेन्नई: नौ नवंबर (भाषा) कर चोरी के संदेह में आयकर विभाग ने आज ‘ऑपरेशन क्लिन मनी’ के तहत जया टीवी और उसके सहयोगियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि कथित कर चोरी के संदेह में तमिल टीवी चैनल के परिसरों की तलाशी ली गयी। कहा जाता है कि यह टीवी चैनल अन्नाद्रमुक नेताओं वीके शशिकला और टीटीवी दिनाकरण का पक्ष लेता है। आयकर विभाग के सूत्रों ने यहां पीटीआई को बताया कि उनके खिलाफ लगे आरोपों में मुखौटा कंपनियां, संदिग्ध निवेश, धन की संदिग्ध आवाजाही और खातों में हेर-फेर शामिल है।

सूत्रों का कहना है कि यहां टीवी चैनल के अकाउंट सेक्शन में हुई छापेमारी ‘ऑपरेशन क्लिन मनी’ का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि मिडास डिस्टिलरिज और जाज सिनेमाज के परिसर की भी तलाशी ली गयी है।
ऐसा माना जाता है कि मिडास डिस्टिलरिज और जाज सिनेमाज दोनों ही जया टीवी से जुड़े लोगों से संबंधित हैं।
जया टीवी ने भी अपनी खबर में अपने परिसरों तथा जाज सिनेमाज में आयकर द्वारा छापेमारी की बात कही है।
सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 10 से ज्यादा समूहों ने छापेमार कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY