Income Tax Department

नई दिल्ली: बड़ी कर चोरी के संदेह में आयकर विभाग ने शराब कारोबार से जुड़े एक समूह के मध्यप्रदेश समेत छह राज्यों में फैले करीब 40 ठिकानों पर आज छापे मारे। आयकर ​विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि महकमे के जांच दस्ते ने शराब कारोबार से जुड़े इंदौर स्थित समूह के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और झारखंड स्थित ठिकानों पर छापे मारे। ये ठिकानें जिन शहरों में हैं, उनमें इंदौर, भिलाई, कोलकाता, हावड़ा, नयी दिल्ली, नोएडा और जमशेदपुर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आयकर विभाग के करीब 250 अधिकारियों के दल ने लगभग 150 पुलिसकर्मियों की मदद से छापामार अभियान को अंजाम दिया। अधिकारी ने विशिष्ट जानकारी दिये बगैर बताया कि आयकर विभाग के छापों के दौरान कारोबारी समूह और उसकी सहयोगी इकाइयों के ठिकानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गयी है। इनकी बारीक जांच के बाद ही कर चोरी का वास्तविक आंकड़ा स्पष्ट हो सकेगा।

LEAVE A REPLY