जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ.बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि शिक्षा कर्मी व पैराटीचर्स के मानदेय में राज्य सरकार द्वारा समय- समय पर वृद्धि की गई है। डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कई बार शिक्षाकर्मी व पैराटीचर्स के मानदेय में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 और 2018 में 10 प्रतिशत और वर्ष 2020 में 15 प्रतिशत मानदेय बढ़ाकर उन्हें संबल प्रदान किया है।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने विधायक बाबुलाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि शिक्षाकर्मी व पैराटीचर्स पूर्व की भांति कार्यरत है। उन्होंने कहा कि इन्हें सविंदाकर्मी का दर्जा देने की परम्परा नहीं रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2021-22 के अन्तर्गत शिक्षाकर्मियों एवं पैराटीचर्स कोे देय मानदेय में 1 अप्रेल 2021 से 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी सदन के पटल पर रखी।
- एजुकेशन
- करियर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- सीएमओ राजस्थान