नयी दिल्ली । देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जल संग्रहण क्षमता में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह बढ़कर जलाशयों की कुल जल संग्रहण क्षमता का 70 प्रतिशत हो गया है। जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 110.012 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल का संग्रहण आंका गया। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 70 प्रतिशत है। 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 68 प्रतिशत था।
मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 18 अक्टूबर 2017 का संग्रहण स्तर पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 93 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 94 प्रतिशत रहा। इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 157.799 बीसीएम है, जो देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 253.388 बीसीएम का लगभग 62 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली संबंधी लाभ देते हैं।