Independence Day, state-level function, rehearsal program, concludes,jaipur, District Collector Siddharth Mahajan
Independence Day, state-level function, rehearsal program, concludes,jaipur, District Collector Siddharth Mahajan

जयपुर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2018 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों का रविवार को अन्तिम पूर्वाभ्यास जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन की मौजूदगी में सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह मे प्रस्तुत किये जाने वाले आर्मी परेड, आरएसी , ट्रेफिक पुलिस, सिविल पुलिस, एनसीसी, स्काउट गाइड, होम गार्ड एवं विभिन्न विद्यालयों के 1200 से अधिक बच्चों द्वारा पीटी एवं व्यायाम का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। समारोह में गुजरात, आसाम एवं राजस्थानी कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास भी किया गया। इस अवसर पर सेना, पुलिस एवं स्कूली बच्चों ने मधुर धुन के साथ बेण्ड वादन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जो रिहर्सल का मुख्य आकर्षण था।

मुख्य समारोह मेें मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट एवं प्रशांसनीय कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा। पूर्वाभ्यास समारोह में जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन, पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल एवं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY