Independent MLA Dr. Raj Kumar Sharma submitted resignation

जयपुर। नवलगढ़ से निर्दलीय विधायक डॉ. राज कुमार शर्मा ने अपनी घोषणा के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया।विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने डॉ. शर्मा का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है।उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि निर्दलीय विधायक डॉ. राज कुमार शर्मा का इस्तीफा मुझे मिला है। मैंने उनकी पूरी बात सुनी है। जो मुद्दे उन्होंने मेरे समक्ष उठाये हैं, उन्हें मैं सरकार तक पहुंचाऊंगा और इस्तीफे का अध्ययन करने के बाद इस पर कोई निर्णय लूंगा।

राज्य में बीते दिनों चिकित्सकों की हड़ताल के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए डॉ. शर्मा ने इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ से इस्तीफा मांगा था और अपनी इसी मांग को लेकर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा। गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. राज कुमार शर्मा ने चिकित्सकों के दो बार हड़ताल पर चले जाने के लिये सरकार की संवादहीनता और चिकित्सकों पर उसकी दमनात्मक कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराते हुए विधानसभा से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY