Big plot of infiltration failed in Uri, five terrorists killed in Jaish

युवाम फाउंडेशन संस्था के तत्वावधान में ‘Young Lrader’s Summit’ के तहत ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 मार्च 2019 को बिड़ला ऑडिटोरियम में रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम्.एस. बिट्टा (चेयरमैन ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट), पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ (सीनियर पत्रकार), प्रताप सिंह खाचरियावास, कैबिनेट मंत्री (सैनिक कल्याण विभाग), चंद्रशेखर (संगठन महामंत्री भाजपा), जयप्रकाश (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा दिल्ली), दिया कुमारी (पूर्व विधायक एवं प्रदेश मंत्री भाजपा), प्रसन्न कुमार खमेसरा (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध शाखा), जगदीश चंद्र (सीएमडी फर्स्ट इंडिया न्यूज़), श्रीपाल शक्तावत (हेड न्यूज़ 18 राजस्थान), संदीप सिंह चौहान (आईपीएस), रामलाल शर्मा (विधायक चौमू), अशोक लाहोटी (विधायक सांगानेर) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

LEAVE A REPLY