दिल्ली। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार को द्विपक्षीय संबंधों को लेकर वार्ता हुई और रक्षा, सुरक्षा समेत अन्य क्षेत्रों के कारोबार को लेकर चर्चा हुई। यह वार्ता हैदराबाद हाऊस में हुई। वार्ता में आतंकवाद, हिन्द प्रशांत क्षेत्र, तालिबान, अफगानिस्तान-पाकिस्तान की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। दोनों पक्षों में तीन अरब डालर के रक्षा सौदे का करार हुआ। वार्ता के बाद शाम को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की ।