मुम्बई। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली गावस्कर-बार्डर ट्रॉफी के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का जो ऐलान किया गया। उसमें वहीं 15 खिलाड़ी शामिल किए गए जो बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच का हिस्सा रहे थे। टीम में इंग्लैण्ड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को बरकरार रखा गया है। इन दो टेस्ट मैचों में इंग्लैण्ड सीरिज के दौरान चौटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हो सकी। गत वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा को भी टेस्ट टीम के लिए नहीं चुना गया। भारत-आस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच 23-27 फरवरी तक पुणे में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 4 से 8 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 16-20 मार्च- रांची व चौथा व अंतिम टेस्ट 25-29 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस प्रकार है। विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद, हार्दिक पंड्या। इसी तरह आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के लिए भारतीय ए टीम की कप्तानी हार्दिक पाडया को सौंपी गई। टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत-ए के साथ 16 से 18 फरवरी तक ब्रेबोन स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच खेलेगी। प्रैक्टिस मैच के लिए टीम इस प्रकार है:-हार्दिक पंड्या (कप्तान), अखिल हेरवादकर, अंकित बावने, रिषभ पंत, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, शाहबाज नदीम, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, कृष्णाप्पा गौतम, कुलदीप यादव, राहुल सिंह, मोहम्मद सिराज और बाबा इंद्रजीत।