– यूएई के प्रेसिडेंट मोहम्मद, अन्य वर्ल्ड लीडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स वाइब्रेंट गुजरात समिट कार्यक्रम में शामिल हुए
गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है। जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। यूएई के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चीफ गेस्ट के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हैं। वहीं मुकेश अंबानी, पंकज पटेल, गौतम अडाणी और लक्ष्मी मित्तल समेत देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी समिट में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा इस कार्यक्रम में मेरे भाई, और यूएई के प्रेसिडेंट का होना खुशी की बात है। भारत और यूएई ने अपने रिश्तों को जो नई ऊंचाई दी है, उसका श्रेय मेरे दोस्त और यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद को जाता है। दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते हुए हैं। पोर्ट डेवलपमेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। भारत की प्राथमिकता फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर है। इसकी झलक ट्रेड शो में देख सकते हैं। मेरा आग्रह है सभी लोग ट्रेड शो जरूर देखें। इन सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट के लिए लगातार नए अवसर बन रहे हैं। अगर भारत की ग्रोथ में इतना मोमेंटम दिख रहा है, तो इसकी वजह बीते 10 साल में किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर रिफॉर्म पर फोकस है। भारत लॉजिस्टिक्स पर भी तेजी से काम कर रहा है। 10 साल पहले भारत में 74 एयरपोर्ट थे आज भारत में 149 एयरपोर्ट हैं। नेशनल हाईवे नेटवर्क दो गुना और मेट्रो ट्रेन नेटवर्क 3 गुना से ज्यादा बढ़ चुका है। गुजरात हो महाराष्ट्र हो या इस्टर्न कोस्ट लाइन हो इनको आज डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जोड़ा जा रहा है।
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा जब मेरे विदेशी दोस्त मुझसे पूछते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का मतलब क्या है, तो मैं कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री एक विजन बनाते हैं और उसे क्रियान्वित करते हैं, वे असंभव को संभव बना देते हैं। मेरे पिता धीरूभाई अंबानी मुझसे कहा करते थे कि गुजरात हमेशा तुम्हारी कर्मभूमि रहेगी। मैं आज दोहराता हूं कि रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी। रिलायंस ने भारत में 12 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें से एक तिहाई निवेश गुजरात में किया है। मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस हजीरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर फैसिलिटी स्थापित कर रही है।
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा 2014 के बाद से भारत की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है। जी-20 नेतृत्व ने एक मापदंड स्थापित किया है। हमारे प्रधानमंत्री, भविष्यवाणी नहीं करते, बल्कि भविष्य को आकार दे देते हैं। मुझे विश्वास है कि 2047 तक भारत पूर्ण विकसित हो जाएगा। 2025 तक 55 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का टारगेट था, जिसमें करीब 50 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है। इसके अलावा हम कच्छ के खावडा में 30 गीगावॉट का रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाने जा रहे हैं। हम ग्रीन सप्लाई चैन के अंतर्गत सौर पैनल, विंड टरबाइन, कॉपर और सीमेंट प्रोजेक्ट्स को भी आगे बढ़ाने वाले हैं। अगले 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगे, जिससे 1 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
टाटा ग्रेप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री की योजना की घोषणा की। इसके अलावा, समूह अगले दो महीनों में साणंद में लिथियम-आयन बैटरी के लिए 20 गीगावॉट गीगाफैक्ट्री शुरू करने के लिए तैयार है। धोलेरा में सेमीकंडक्टर फैब के लिए बातचीत पूरी होने वाली है, जिसका ऑपरेशन 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल ने कहा आत्मनिर्भरता में स्टील की अहम भूमिका है। गुजरात में 4 साल पहले प्रधानमंत्री ने हजीरा प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था, जो 2026 तक पूरा होगा। दूसरे चरण के लिए आज एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए हैं। हजीरा 24 मिलियन टन स्टील उत्पादन करने वाली साइट होगी। हम इस्पात, नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी में भी निवेश कर रहे हैं। अगले 20 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए तैयार हैं। सुजुकी के प्रेसिडेंट तोशिजो सुजुकी ने कहा पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरपूर समर्थन मिला है। ऑटोमोबाइल बाजार में भारत ने तेजी से तरक्की की है। भारत में उत्पादन क्षमता भी बढ़ी है। 10 सालों में हमें यहां उम्मीद से ज्यादा ग्रोथ मिली है। इसलिए हम यहां और निवेश करेंगे। हम भारत में व्हीकल का उत्पादन करेंगे और जापान और यूरोपीय देशों को निर्यात करेंगे। इसके साथ ही हम ईवी का प्रोडक्शन भी तेजी से बढ़ाएंगे। वहीं, हम दूसरे प्लांट के लिए 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा भारत 2027-28 तक 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। साल 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर होने की उम्मीद है।’ इसके साथ ही उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में विजन डॉक्यूमेंट ‘विकसित गुजरात@2047’ भी जारी किया। यहां पर ट्रेड शो का भी आयोजन किया गया है। ट्रेड शो का उद्घाटन मंगलवार को पीएम मोदी ने किया था। इसमें 20 देशों के 1,000 से अधिक एग्जिबिटर्स शामिल हुए हैं। 34 देश पार्टनर के रूप में भाग ले रहे हैं जबकि लगभग 100 देश विजिटिंग ट्रेड शो के रूप में भाग ले रहे हैं। ट्रेड शो 10-11 जनवरी को बिजनेस विजिटर्स के लिए और 12-13 जनवरी को जनता के लिए खुला रहेगा। आयोजन स्थल में विभिन्न विषयों पर आधारित 13 हॉल है – जिनमें ‘मेक इन गुजरात’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ शामिल हैं।

LEAVE A REPLY