जयपुर. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण इंडिया-सीएलएमवी कंबोडिया, लाओस, पीडीआर, म्यांमार और वियतनाम बिजनेस कॉन्क्लेव के संस्करण का होटल आईटीसी राजूपताना में सोमवार 27 फरवरी को उद्घाटन करेंगी। इस कॉन्क्लेव के उद्घाटन समारोह में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शामिल होने की भी संभावना है।इन काॅन्क्लेव में कंपनियों एवं उद्योग जगत के अनेक वरिष्ठ वक्ता भी शामिल होंगे, जिनमें सीआईआई के प्रेसीडेंट नौशाद फोब्र्सय, सीआईआई के डायरेक्टर जनरलए चंद्रजीत बनर्जी, भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव अली आर. रिजवी, सोमानी सिरेमिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक, श्रीकांत सोमानीय एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक आॅफ इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, देबाशीष मलिकय किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक, संजय किर्लोस्करय टैफे लिमिटेड के प्रेसीडेंट एवं सीओओए टी.आर. केशवनय अपोलो मेडिस्किल्स लिमिटेड के सीईओ, डाॅ. पुलिजल श्रीनिवास रावय हीरो फ्यूचर एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक राहुल मुंजाल शामिल होंगे।