नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर जिले में एक गाय व्यापारी पहलू खान की गौवंश तस्करी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या करने के बवाल के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागत का बड़ा बयान आया है। भागवत ने कहा है कि गौ-हत्या पर रोक के लिए पूरे देश में एक कानून होना चाहिए। गौवंश तस्करी और गौ-वंश हत्या में किसी भी तरह की हिंसा एक अच्छे उद्देश्य को नुकसान पहुंचा सकती है। कानून का पालन किया जाना चाहिए। कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेना चाहिए। रविवार को नई दिल्ली में भगवान महावीर जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि गौवध पर किसी भी तरह रोक लगनी चाहिए। एक समान कानून होना चाहिए। मोहन भागवत का यह बयान तब आया है, जब पहलू खान हत्या मामला संसद में गूंज रहा है।

LEAVE A REPLY