नई दिल्ली। प्रतिष्ठित मैग्जिन फोब्र्स ने एशिया के सबसे भ्रष्ट देशों की एक सूची जारी की है। इसके बाद ही से ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस देखने को मिल रही है। फोब्र्स ने जो सूची जारी की है वो मार्च 2017 की है।
इस सूची में सबसे पहले पायदान पर भारत को रखा गया है। जबकि दूसरे नम्बर पर वियतनाम, तीसरे पर थाईलैंड, चौथे पर पाकिस्तान और पांचवें नंबर पर म्यांमार है। सूची में लिखा गया है कि ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल के 18 माह के विस्तृत सर्वेक्षण से पता चलता है कि इस क्षेत्र में अभी बहुत कुछ काम होना शेष है। भारत को इंगित करते हुए कहा गया कि भारत की छह सार्वजनिक सेवाओं में से पांच-शिक्षा, स्वास्थ्य, आईडी दस्तावेज, पुलिस और उपयोगिता सेवाओं के मामले में आधे से ज्यादा उत्तरदाताओं को रिश्वत का भुगतान करना पड़ा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हालांकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने जंग छेड़ रखी है और एक नई उम्मीद जगाने का प्रयासरत हैं।
-कुमार विश्वास ने किया टवीट
फोब्र्स की सूची जाने के साथ ही कुमार विश्वास ने ट्वीट किया और लिखा कि पहले ही कहा था कि नंबर वन बना दूंगा, बना दिया। इस पर लोगों ने कुमार विश्वास के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा है कि आखिर पीएम मोदी के कार्यकाल में किसी एक चीज में तो नम्बर वन आए। जबकि एक ने लिखा कि पीएम मोदी से पहले पहले जैसे सारे अन्ना हजारे थे, कोई रिश्वत लेता ही नहीं था। एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया दी और लिखा अब 2 साल बाकी हैं, सोमालिया की बराबरी के प्रयास जारी हैं।